January 14, 2026

CG POLITICS : PCC चीफ की दो टूक- कांग्रेस में किसी भी प्रत्याशी का नहीं बदला जाएगा टिकट, बैज ने कहा…..बागियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, शाम तक जारी किये बी-फॉर्म

Picsart_25-01-30_22-24-26-725

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

रायपुर 30 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर असंतोष व्याप्त है। वहीं इसी असंतोष और विरोध प्रदर्शन के बीच पीसीसी चीफ दीपक बैज ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस में किसी भी प्रत्याशी का टिकट नही बदला जायेगा। बैज ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि टिकट के लिए कोई कार्यकर्ता बागी होकर चुनाव लड़ता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। दीपक बैज ने आज सभी प्रत्याशियों को बी-फार्म जारी करने की बात कही है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि सभी जिला अध्यक्षों को कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम के बी.फॉर्म दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आज शाम तक सभी प्रत्याशियों के बी-फॉर्म जमा कर दिए जाएंगे। कांग्रेस पार्टी अपने अधिकृत प्रत्याशियों के साथ मजबूती के साथ खड़ी है। वहीं दीपक बैज ने नगर निगम चुनाव में कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ताओं पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि पार्टी बागियों से नाम वापस लेने की अपील करेगी और उन्हें समझाने की कोशिश करेगी। लेकिन इसके बाद भी अगर वे नहीं माने तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

बीजेपी पर कांग्रेस प्रत्याशी को धमकाने का गंभीर आरोप
कई जगह कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामाकंन दाखिल नहीं करने के सवाल पर दीपक बैज ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाये है। उन्होने कहा कि बीजेपी के नेता डराने-धमकाने की रणनीति अपनाकर कांग्रेस के कुछ प्रत्याशियों से नामांकन वापस करवा रहे है। उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में हार के डर से बीजेपी सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।

151 Views
WhatsApp Image 2025-01-27 at 23.54.03_6c0bd3c6
Website |  + posts

Letest posts