January 14, 2026

सकरी में होने वाले आज का कार्यक्रम स्थगित,कुछ नए कार्य जुड़ेंगे,फिर होगा कार्यक्रम

IMG_20250627_184705

आज का कार्यक्रम स्थगित,कुछ नए कार्य जुड़ेंगे,फिर होगा कार्यक्रम

कुछ नए कामों की मिली है स्वीकृति,जो नहीं जुड़े थे

आज सकरी में होने वाला था विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम

जल्द ही दूसरी तिथि होगी निर्धारित

बिलासपुर– आज सकरी में आयोजित भूमिपूजन और लोकार्पण का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र में कुछ नए कामों की भी मिली है स्वीकृति जो उक्त कार्यक्रम में नहीं जुड़ पाया था,इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि स्वीकृत हुए नए कार्यों को भी जोड़कर एक साथ बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा,जिसके लिए शीघ्र ही दूसरी तिथि निर्धारित की जाएगी। विदित है कि नगर पालिक निगम एवं अन्य विभागों के जन कल्याणकारी कार्यों का आज बचन बाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकरी में लोकार्पण और भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया था।

42 Views
WhatsApp Image 2025-01-27 at 23.54.03_6c0bd3c6
Website |  + posts

Letest posts